हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान मे जारी दंगो के संबंध मे संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की हंगामी बैठक आज आयोजित की जाएगी।
अल जज़ीरा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र मे ईरान के संबंध मे आयोजित होने वाली आज की बैठक अमेरिका के आग्रह पर आयोजित की जाएगी।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ मे ईरान के अस्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद एरवानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख के नाम पत्र लिखते हुए अमेरिका के किसी भी संभावित हमले से सूचित किया था।
उन्होने लिखा कि इस प्रकार के ग़ैर जिम्मेदाराना बयान, अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का खुला उलंघ्घन है, जिसका परिणाम हत्या और नरसंहार के अलावा कुछ नही होगा।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बुक़ाई ने भी सोमवार के दिन एक बयान मे कहा था कि ईरान की 12 दिव्सीय युद्ध के बाद अब यह दंगे युद्ध के 13वें दिन के नाम से शुमार किए जाएंगे, अर्थात अमेरिका और इजराइल का हमला आज भी जारी है, हालाकि हम पूरी तरह से हर प्रकार की शरारत का जवाब देने के लिए तैयार है।
ईरान मे जारी दंगो के सिलसिले मे अमेरीकी राजनेताओ के बयानात को दंगो के समर्थन मे शुमार किया जाएगा, वह दंगे को शुरू मे महंगाई और आर्थिक संकट के खिलाफ था लेकिन धीरे धीरे सशस्त्र आतंकवाद मे परिवर्तित हो गया।
आपकी टिप्पणी